फूलपुर की गृहणीयों को केंद्र सरकार ने दी सौगात


-अब पाइपलाइन से खाना बनाने की गैस हर घर में मिलेगी
-5 करोड़ की लागत से नगर पंचायत के हर मोहल्ले में जाएगी पाइपलाइन
-विधायक प्रतापपुर ने नारियल फोड़कर योजना को दी हरी झंडी
फूलपुर प्रयागराज। 


केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर की पीएनजी गैस कनेक्शन से जोड़ने की स्कीम आज उस समय परवान चढ़ी जब फ़र्टिलाइज़र पेट्रोल पंप के सामने झांसी से आई मेन पीएनजी लाइन पर इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों ने विधायक प्रतापपुर हाजी मोहम्मद मुस्तफा सिद्दीकी से नारियल पड़वा कर विधिवत योजना का शुभारंभ किया । कंपनी के लोगों ने बताया, कि पीएनजी का कनेक्शन घर में देकर मीटर लगाया जाएगा । जिसका अनुमान 2 माह का बिल 400 रुपए आएगा ।

जब कि खाली सिलेंडर650रुपये खर्चा आ रहा है। शुरुआती दौर में रेलवे फाटक के आसपास  दोनों तरफ  सप्लाई दी जाएगी फिर रेलवे लाइन क्राश करने के परमिशन के बाद अगला चरण शुरू होगा। कंपनी के लोगों ने बताया कि 24 घंटे उपलब्ध  तथा एलपीजी से सस्ती सिलेंडर होने की झंझट नहीं मीटर सीडर घर पर बिल निकाल कर देगा और पैसा जमा करेगा। ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा दी जाएगी ।कार्य का विस्तार सूकांती इंटरप्राइजेज के मनोज पाटिल द्वारा अपनी टीम के साथ कराया जा रहा है । शुभारंभ अवसर पर मैनेजर दानिश उपप्रबंधक आशीष शर्मा संदीप शर्मा कौशल प्रधान मसूद बीटीसी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...