गोरखपुर : रामायण की सीता ने गुरु गोरक्षनाथ का किया दर्शन


गोरखपुर। सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर में आयोजित वीरांगना सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रामायण सीरियल की भूमिका निभाने वाली प्रख्यात अभिनेत्री दीपिका चिखलिया रही।
मुम्बई से आने पर महानगर महिला मोर्चा भाजपा की महामंत्री चित्रा देवी ने ही श्रीमती चिखलिया को एयर पोर्ट पर स्वागत किया और वही उन्हें लेकर कार्यक्रम स्थल पर आई। सुखद संयोग था कि दीपिका चिखलिया ने ही चित्रा देवी को सम्पूर्णा सम्मान से सम्मानित भी किया था।

आज अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने बाबा गोरक्षनाथ के प्रसिद्ध मंदिर को देखने की अपनी उत्कट इच्छा व्यक्त की, सुश्री चित्रा देवी आज उन्हें लेकर गोरक्षनाथ मंन्दिर गई और दीपिका चिखलिया ने बाबा गोरक्षनाथ का विधिवत दर्शन किया उन्होंने मंदिर के प्रांगण स्थित ब्रम्हलीन दिग्विजय नाथ, अवैध नाथ और अन्य नाथ संतो की मूर्तियों का दर्शन एवं पूजन किया।

चित्रा देवी से बातचीत के दौरान महंत अवैध नाथ की विशेष चर्चा करते हुए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर अपनी हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राम मंदिर निर्माण आंदोलन में महन्त अवैध नाथ की अविस्मरणीय भूमिका को याद किया इस चर्चा के दौरान गोरक्षनाथ मंदिर की भूमिका के प्रति अभिभूत दिखी। मंदिर प्रांगण में घूमने और दर्शनीय स्थानों को देखने के बाद वे मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी से भी मिली जहाँ मंदिर के तरफ से प्रसाद और मंदिर के कैलेंडर और डायरी वीरेंद्र सिंह द्वारा देते हुए उनका स्वागत किया गया, इस मंदिर दर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गेश बजाज,शिवा, मोनू, शीतल प्रसाद, पन्ने लाल पासवान, गायत्री आनंद, मास्टर जी, इंदु इत्यादि साथ रहे। दीपिका चिखलिया ने कहा कि गोरखपुर मैं मिले इस प्यार और सम्मान को कभी नही भूल पाउंगी।

खबरें और भी हैं...