
परिनिर्वाण दिवस पर सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
हरदोई : राष्ट्रनिर्माता बाबासाहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब की प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शराफत अली, छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य व सांडी विधानसभा अध्यक्ष अयूब खां ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सपा पूर्व जिला अध्यक्ष शराफत अली ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने हमेशा गरीबों के हितों की लड़ाई लड़ी उन्होंने अमीर गरीब छोटे-बड़े सभी के लिए एक वोट का प्रावधान किया था गरीबों अनुसूचित जाति एवं प्रश्नों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने की व्यवस्था उन्होंने ही की थी जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता आज हम लोग उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं।

सपा नेता मुकुल सिंह आशा व रामज्ञान गुप्ता ने बाबा साहब के कृतित्व व्यक्तित्व प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम सब समाजवादी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस मौके पर अशोक सक्सेना, राजबहादुर सक्सेना, गजेंद्र सिंह, नरेश द्विवेदी, पप्पू, रामगोपाल, संदीप त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे। इसके अलावा सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल पूर्व सांसद उषा वर्मा जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह , डीडी वर्मा, अतुल उपाध्याय, राम प्रताप यादव सहित सपाइयों ने बाबा साहब श्रद्धांजलि अर्पित की।










