दिल्ली में कोरोना के 2706 नए केस सामने आए, इतने लोगो ने महामारी से तोड़ा दम

नई दिल्ली:   Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर कम होता द‍िख रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 2706 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,92,250 हो गई. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4% के भी नीचे आ गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में राजधानी में 69 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9643 हो गया. 26 अक्टूबर के बाद पहली बार एक दिन में सबसे कम मामले सामने आए हैं. 26 अक्टूबर को 2832 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे.

राजधानी में रिकवरी रेट पहली बार 94% के पार गया जबकि एक्टिव केस रेट भी अब तक सबसे कम है. दिल्ली का रिकवरी रेट और एक्टिव मामले का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत के करीब पहुंच गए हैं. यहां रिकवरी रेट 94.20% और एक्टिव मरीज़ मरीजों का प्रतिशत 4.16% है. वहीं कोरोना से डेथ रेट 1.63% है जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.68%. वहीं इस दौरान 4622 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकार अब तक कुल 5,57,914 ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल 24,693 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 73,536 टेस्ट किए गए जिनमें 32,023 RT-PCR टेस्ट और 41,513 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 41,970 मरीज़ संक्रमण से मुक्त हुए अर्थात् ठीक हुए हैं. यह आंकड़ा रोजाना आधार पर दर्ज नए मामले की तुलना में अधिक है. नए संक्रमण के मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या में कमी देखी जा रही है. एक्टिव केसों की संख्या घटकर 4,03,248 रह गई है.एक्टिव केस 21 जुलाई के बाद सबसे कम है. देश में अब तक  91,00,792 मरीज़ वायरस को मात देने में सफल रहे हैं.

खबरें और भी हैं...