
फाफामऊ प्रयागराज।
फाफामऊ चौकी के अंतर्गत गोहरी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में महिला छात्रावास के निर्माण कार्य का लोकार्पण भारतीय जनता पार्टी की फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने किया,उन्होंने कहा कि किसी भी जाति की कोई भी गरीब बच्ची इस स्कूल में निशुल्क दाखिला ले सकती है,सरकार उसके रहने खाने व पढ़ने की व्यवस्था करेगी,उन्होंने कस्तूरबा गांधी विद्यालय के टीचरों से भी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने तथा विद्यालय परिसर की साफ सफाई रखने का निर्देश दिया तथा सांसद ने कहा कोई भी समस्या होने पर आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।इस अवसर पर विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्या,विधायक सोराँव जमुना प्रसाद सरोज,पूर्व विधायक दीपक पटेल,हरशू प्रसाद मिश्रा,शिवाकांत मिश्रा,दुर्गेश त्रिपाठी, पंकज शुक्ला, नागेश्वर मौर्य,प्रकाश शुक्ला,नीरज त्रिपाठी,कट्टू शर्मा,अर्जुन पटेल,भूपेंद्र पांडेय,सोनू पांडेय,संजय तिवारी,कौशल यादव,विजय पटेल,गुड्डू राजा,सुनीत तिवारी,सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।










