
कोविड 19 के चलते इस बार नही हुआ कव्वाली व मेले का आयोजन।
दरगाह कमेटी के सदस्यों ने मज़ार पर चादर व गागर पेश कर कोरोना से बचाव व मुल्क में प्रेम, शांतिं, सौहार्द्र की दुआ मांगी।
मिहींपुरवा/बहराइच l तहसील मिहींपुरवा के थाना मोतीपुर अंर्तगत खैरीसमैसा गांवों में हर साल की भांति होने वाले निज़ामे मिल्लत सय्यद मोहम्मद निज़ामुद्दीन कादरी की मज़ार मुकद्दस का सालाना उर्स इस बार कोविड (19) संक्रमण के कारण काफी सादगी से साथ सम्पन्न हुआ।
थाना मोतीपुर अंर्तगत समैसा दरगाह कमेटी की ओर से रविवार को होने वाले उर्स में ज़ायरीनों के आने पर रोक लगा दी गयी थी तथा उन्हें घरो से ही फातिहा व दुआ करने को कहा गया था। उर्स के दौरान दरगाह कमेटी के सदस्यो ने मास्क लगा व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मज़ार पर चादर व गागर पेश की इस दौरान मौके पर मौजूद लोगो ने मुल्क में प्रेम सौहार्द व अमन शांत तथा देश में फैली कोरोना जैसी भयावह बीमारियों से सभी की हिफाज़त की दुआ मांगी।
दरगाह के मौलाना सय्यद मो. बरकात ने बताया कि दरगाह दरगाह में होने वाले सालाना उर्स में हर वर्ष काफी भीड़ उमड़ती है कव्वाली, नातिया मुशायरा समेत कई दीनी प्रोग्राम किये जाते है किंतु इस बार कोविड19 की गाइड लाइन का पालन करते हुये सिर्फ कुछ लोगो के ज़रिये सादगी से उर्स सम्पन्न कराया गया।
इस दौरान मौलाना सय्यद मो.बरकात, मौलाना सय्यद मो. हसनैन, मौलाना सय्यद मो. हसनैन, मो. रशीद, जयंकर सिंह, उत्तम सिंह चौहान, फैय्याज अंसारी, रईस खान, प्रधान आलोक तिवारी उर्फ सप्पू महाराज, पूर्व प्रधान बशीर अहमद, काशी चंद्र उर्फ पिंटू, डब्लू सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।










