गोंडा: दलित युवती के साथ दुष्‍कर्म, 1 गिरफ्तार, दो नाबालिगों से पुलिस कर रही पूछताछ

गोंडा
गोंडा के खोड़ारे थानाक्षेत्र में गन्ने के खेत में गई 19 वर्षीय दलित युवती से एक युवक ने अपने दो नाबालिग सहयोगियों के साथ दुष्‍कर्म किया। पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है, जबकि अन्‍य दोनों से पूछताछ की जा रही है। शनिवार दिन में घटी इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

पीड़िता के पिता की तहरीर के मुताबिक, उनकी बेटी गन्ने के खेत में कुछ काम से गई थी। उसी दौरान बगल के खेत में गन्ना छील रहे युवक ने अपने दो अन्य नाबालिग दोस्तों की मदद से उसे उसे पहले जान से मारने की धमकी दी, फिर उससे दुष्कर्म किया।

इस घटना ने दलितों व महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मनीष (19) नाम के युवक ने अपने दो अन्य नाबालिग दोस्तों की मदद से एक 19 वर्षीय युवती के साथ दुराचार किया है। पिता की तहरीर पर मुख्य आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...