
बहरिया प्रयागराज।
बहरिया थाना अंतर्गत साक्षी मिश्रा उम्र करीब 18 वर्ष पुत्री अनिल कुमार मिश्रा निवासी रामगढ़ कोठारी थाना बहरिया जनपद प्रयागराज जो कि साक्षी मिश्रा 5. 11 .2020 को घर से गायब हो गई थी जिस संबंध में पिता अनिल कुमार मिश्रा ने बहरिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया था सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार लड़की का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस प्रकरण के संबंध में उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के द्वारा महिला बच्चियों के अपहरण व व्यपहरण से संबंधित अभियोग के त्वरित निस्तारण व गुमशुदा अपहरण की शत प्रतिशत बरामदगी के लिए आदेशित किया गया था
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक गंगापार महोदय के निकट निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी फूलपुर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में मुकदमा अपराध संख्या (381/20 धारा 363) से संबंधित अपहरण की बरामदगी हेतु एस आई प्रवीण कुमार यादव हमराही अभिषेक कुमार महिला कांस्टेबल अन्नू चौहान की टीम गठित की गई थी जिसके द्वारा कल दिनांक 6.12 .20 20 को अथक प्रयास के द्वारा जयपुर से सकुशल बरामद कर थाना में लाया गया उक्त अपहरण के खिलाफ विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।










