रिश्तों को कलंकित करते हुए पुत्र ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काट कर की हत्या


भास्कर न्यूज, नरायनपुर (मिर्ज़ापुर): अदलहाट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बरईपुर ग्राम में सोमवार दिन दहाड़े रिश्तों को कलंकित करते हुए पुत्र ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी श। वारदात के बाद पुलिस ने हत्यारोपित को हिरासत में ले लिया है।     

घटनाक्रम कुछ तरह है कि सोमवार सुबह छोटू (उम्र 25) वर्ष पुत्र बचाऊ भारती अपने पिता से कुछ पैसे की मांग की जिस पर उन्होंने मना कर दिया इस बात से नाराज होकर चला गया और तकरीबन दोपहर २ बजे  “सूर श्याम पेट्रोल टंकी” पर बचाऊ भारती लकड़ी काट रहे थे वहां पर पुत्र छोटू नशे में धुत होकर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा , वहीं पर रखे कुल्हाड़ी से आरोपित ने गर्दन पे कई वार किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी ।

ग्रामीणों की सूचना पर चौकी प्रभारी श्यामधर सिंह समेत थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव मौके पर पहुंच कर आरोपित को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बचाऊ का जीवन यापन लकड़ी काट कर चलाता था, इसलिए उसके पास पैसों का अभाव था। वही आरोपित की मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं रहती  है।

खबरें और भी हैं...