प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अब तक 31658 महिलाओं को मिला लाभ


– पहली बार गर्भवती होने पर तीन किस्तों में मिलते हैं 5000 रूपये
– राज्य स्तर से जारी हेल्पलाइन नंबर 7998799804 से लें मदद

मैनपुरी- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली 31658 महिलाओं को अब तक जनपद में लाभान्वित किया जा चुका है। कोविड-19 के दौरान महिलाओं को इस लाभ से बहुत राहत मिली है। इस योजना के अंतर्गत प्रथम बार गर्भवती होने पर महिलाओं को उनके खाते में सरकार के द्वारा 5000 रूपए तीन किस्तों में दी जाती है, प्रथम किस्त गर्भ धारण करने के बाद जल्दी से जल्दी योजना का फार्म भरने व पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के उपरांत एक हजार रूपए एवं दूसरी किस्त गर्भवती महिला को अपनी प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर 2000 रूपए एवं तीसरी किस्त प्रसव के उपरांत बच्चे को सभी टीके लग जाने के उपरांत दो हजार रुपए दिए जाते हैं।


नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ0 जीपी शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने हेतु प्रथम बार गर्भ धारण करने वाली पात्र महिला लाभार्थी राज्य स्तर से जारी हेल्पलाइन नंबर 7998799804 व क्षेत्रीय आशा कार्यकर्त्ता एवं एएनएम की मदद ले सकतीं हैं द्य योजना के तहत सहायता धनराशि पात्र गर्भवती  के बैंक खाते में ही भेजी जाती है।

इसलिए प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के पास आधार कार्ड एवं बैंक में खाता होना अनिवार्य है। कई बार लाभार्थियों के आधार कार्ड में बदलाव करवाया जाता हैं, और फार्म भरने पर पुराने आधार कार्ड को आवश्यक दस्तावजों के साथ आशाध् एएनएम द्वारा जमा किया जाता है। जिस कारण योजना की राशि महिला लाभार्थियों के खाते में सरकार को भेजने में दिक्कत आती है और योजना का लाभ नहीं मिल पाता।


     प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक अंजली यादव ने बताया कि जिले में लंबित लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान करने व योजना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से अगले माह मातृ वंदना विशेष सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लक्ष्य है कि प्रत्येक पात्र महिला लाभार्थी को इसका लाभ मिले। इसके लिए सरकार की इस पहल में जनमानस का सहयोग अति आवश्यक है।


     मैनपुरी शहर की निवासी लाभार्थी पूनम और शोभा नेहा ने बताया कि यह योजना काफी अच्छी है। योजना के तहत उन्हें बेहतर सुविधाएं प्राप्त हुईं। आज उनका बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है सुरक्षित है।

खबरें और भी हैं...