मथुरा : ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी मैक्स पिकअप, अब तक चार की मौत

मथुरा )। थाना कोतवाली सुरीर क्षेत्र अंतर्गत बीतीरात मांट नौहझील मार्ग पर मैक्स पिकअप गाड़ी ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। जिससे पिकअप में सवार चार लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर सुरीर महाराज सिंह भाटी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह भेजा है जबकि घायलों का उपचार सौ शैय्या अस्पताल में चल रहा है। 

मांट निवासी सियाराम की पुत्री की लगन सगाई चढ़ाकर पलवल हरियाणा से दो दर्जन के करीब लोग मैक्स पिकअप गाड़ी से बीतीरात मांट वापस आ रहे थे कि टैंटीगांव अंडरपास पुल के समीप सड़क किनारे खड़ी ईंटों से लदी ट्रॉली से मैक्स पिकअप टकरा गई। घटना के बाद पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो जिनमें से 50 वर्षीय यादराम, 50 वर्षीय रामू व 60 वर्षीय रज्जो तथा 65 वर्षीय सुरेश चन्द रावत की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मांट तथा सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती किया गया है। 


इंस्पेक्टर सुरीर महाराज सिंह भाटी ने बताया कि हादसे में रामू, यादराम और रज्जो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उपचार के दौरान सुरेश ने भी दम तोड़ दिया है। 

खबरें और भी हैं...