
भास्कर न्यूज, जमुई (मिर्जापुर)।
देशभर में कृषि विधेयक बिल पास किए जाने के विरोध में पंजाब हरियाणा व अन्य राज्यों के किसानों द्वारा तीनों कृषि विधेयक बिल को वापस करने हेतु प्रदर्शन मंगलवार को भी इस कड़कड़ाती ठंड में किया गया तथा 8 दिसंबर को भारत बंद करने के आह्वान पर भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राम राज पटेल के नेतृत्व में कार्यक्रम के तहत पूर्व के धरना स्थल सुंदरपुर से जमुई तिराहे तक रोड मार्च करने का निर्णय किया गया था।
जिसकी जानकारी प्रशासन को लगी तो भारी संख्या में पुलिस, पीएससी प्रशासन जमुई तिराहे पर तथा आसपास के स्थानों पर नजर रखे हुए थे कि कहीं पर किसी प्रकार का असुविधा या अप्रिय घटना उत्पन्न ना हो सके। साथ ही इंस्पेक्टर मय फोर्स चुनार सोमवार को रात्रि लगभग 2:00 बजे ही भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राम राज पटेल को उनके आवास रैपुरिया में ही नजरबंद कर रखा, ताकि अपने भारतीय किसान सेना के साथ रोड मार्च व सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक बिल के खिलाफ प्रदर्शन न कर सके।
परिणाम स्वरुप वही हुआ जो प्रशासन को दिशा निर्देश मिला था भारतीय किसान सेना के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पटेल के आवास पर ही काफी संख्या में किसानों ने इकट्ठा होकर सभा को संबोधित करते हुए तहसीलदार चुनार को इंस्पेक्टर चुनार के समक्ष कृषि विधेयक बिल वापसी का पत्रक भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज पटेल ने सौंपा अवधेश सिंह , दीनानाथ सिंह उधम सिंह बहादुर, अनुज, हरिहर, दिनेश, जय सिंह, राम सिंह, अशोक कुमार ,अमन सिंह, रामकृष्ण सिंह, बहादुर सिंह, लालजी सिंह इत्यादि प्रमुख किसानों के साथ काफी संख्या में किसान इकट्ठा थे।










