क्षय रोग के प्रति श्रमिकों को जागरूक करने बस्तियों में पहुंचे डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर


भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।
मंगलवार को चुनार क्षेत्र के ग्राम सुन्दरपुर अंतर्गत गौरव ईंट भट्ठे पर कार्य कर रहे श्रमिकों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने का कार्य क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपनी विभागीय टीम के साथ किया गया।


पीपीएम सतीश यादव द्वारा बताया गया कि टीबी एक भयानक जानलेवा बीमारी है, इसके बैक्टीरिया का प्रभाव मुख्यतः फेफड़ों पर होता है, परन्तु यह रोग शरीर के अन्य अंगों जैसे हड्डियाँ, ग्रंथियों, दिमाग व आंत आदि को भी प्रभावित कर देते है, यह रोग टीबी रोगी के खांसने, छीकने या सार्वजनिक जगहों पर थूकने या रोगी के चादर, तौलिया आदि के प्रयोग करने से भी रोगी होने की संभावना ज्यादा हो जाती है।


उक्त के क्रम में उन्होंने बताया कि आप सभी में किसी के घर परिवार या परिचित /अपरिचित व्यक्ति को, दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रहा हो, खांसी के साथ खून आ रहा हो, या भूख न लग रहा हो, अक्सर। शाम को बढ़ने वाला बुखार आ रहा हो, वजन घट रहा हो, या फिर सीने में दर्द बना रह रहा हो तो तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचकर, निःशुल्क जांच व इलाज का लाभ उठाते हुए पूरे इलाज अवधि तक खाते में दिये जाने वाले रुपया 500 प्रतिमाह पोषण योजना का भी लाभ उठाते हुए नियमित दवा का कोर्स करके अपने व अपने घर परिवार तथा पास पड़ोस, समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनायें रखें।


श्री यादव द्वारा अंत में बताया गया कि रोगी को खाँसते व छींकते समय हमेशा अपने मुँह पर रूमाल या तौलिया / गमछा अवश्य रख लेना चाहिए, ताकि संपर्क में आने वाले दूसरे व्यक्ति इस रोग के प्रतिकूल प्रभाव से बचे रहे, साथ ही साथ श्रमिकों से आग्रह किया गया कि आप सभी नवजात शिशुओं को बीसीजी का एक टीका लगवाना न भूलें। उपरोक्त बातों का पालन करने पर हम टीवी के साथ साथ करो ना जैसे बीमारी को भी मात दे सकते, उक्त जागरुकता अभियान में चुनार के एसटीएस इफ्तिखार अहमद मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...