
फखरपुर/बहराइच। फखरपुर थाना के अंतर्गत स्थित रुकनापुर बाजार में नेशनल हाईवे की पुलिया टूटने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं l जिसमें आज दो बाइक गड्ढे में गिरने से आमने सामने बाइक आपस में भिंडत हो गयी l
जिसमें पांच लोग गंभीर घायल हो गए l घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया कैसरगंज की तरफ से आ रहे जुबेर व उनकी पत्नी स्फीकुन्निशा निवासी गोन्दौर थाना जरवल रोड से आ रहे थे रुकनापुर बाजार में नेशनल हाईवे की पुलिया टूटने का कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गई दूसरी तरफ बहराइच से आ रहे गंगाराम पुत्र नंदकिशोर व जंग बहादुर निवासी करनयी डीहा थाना जरवल रोड के आमने सामने भिंड़त हो गयी जिसमे जुबेर व जंग बहादुर को काफी चोट आई मौके पर पहुंचे सिपाही अजय यादव व सुधीर यादव ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया बाइक को अपने कब्जे में लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखें यातायात निर्गत चलते रहें।










