बहराइच : हाइवे पर उतरे किसान नेता किया जबरदस्त प्रदर्शन

कृषि कानून वापस न लेने के विरोध में एडीएम को दिया ज्ञापन

चित्र परिचय : जरवल के हाइवे पर प्रदर्शन करते किसान नेता

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। राष्ट्रीय नेतृत्व के भारत बन्द आह्वान पर किसान संगठनों ने जरवलरोड जरवल में जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कैसरगंज को सौंपा। केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बहराइच के भाकियू टिकैत जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने जरवलरोड और जरवल में जोरदार प्रदर्शन कर  ज्ञापन उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार को सौंपा। सैकड़ों किसानों ने  जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जब तक काला कानून वापस नहीं लेती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। भारतीय जनशक्ति  के जिलाध्यक्ष  धर्मचंद महेश के नेतृत्व में  किसानों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा ।

किसान नेताओं  ने कहा कि केन्द्र सरकार को काले कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए।  किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए  उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल,  क्षेत्राधिकारी  कैसरगंज  शंकर प्रसाद ,प्रभारी थानाध्यक्ष जरवलरोड संजय सिंह , चौकी इंचार्ज अफजाल खां समेत भारी पुलिस बल के साथ किसानों के प्रदर्शन पर नजर बनाए रखे था ।इस अवसर पर मोहनलाल वर्मा,रंजना चौहान ,अनुरूद्ध प्रसाद गौतम, जोगिंदर पहलवान ,श्याम सिंह वर्मा, देवराज यादव, माधव राज यादव, प्रमोद कसौधन,निराले चौधरी और अनोखे लाल वर्मा सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...