
– डेढ़ साल से चल रहा था फरार, पुलिस ने भेजा जेल
किशनी/मैनपुरी- बीते वर्ष जून में प्रधान हरचंदपुर सुखदेव तोमर व उनके साथी कल्लन ठाकुर पर गांव के सामने हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमलावरों ने प्रधान सुखदेव व साथी कल्लन को गोली मारकर घायल कर दिया था।
प्रधान सुखदेव तोमर ने सोनू सिकरवार व उसके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गयी। पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहे धर्मेंद्र राठौर पुत्र नरेश कुमार निवासी जलेसर रोड, इंद्रानगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद को जटपुरा चैराहे के पास से दबोच लिया। धर्मेंद्र के पास से तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने धर्मेंद्र को जेल भेज दिया है।










