
चित्र परिचय : कैसरगंज तहसील क्षेत्र मे तपेसिपाह के निकट बनने वाले स्पर बांध के लिए भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते एसडीएम महेश कुमार कैथल
कैसरगंज/बहराइच l उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से तहसील कैसरगंज में आघरा की कटान रोकने के लिए लगभग 12 करोड़ की लागत से एल्गिन ब्रिज से 4 किलोमीटर बाये तपेसिपाह की ओर तीन स्पर बांध बनाने की कार्य योजना तैयार की गई है।
इसी परिपेक्ष्य में एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बुधवार को एल्गिन ब्रिज के निकट भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया तथा बाढ़ खंड गोंडा के अभियंता से इस संबंध में जानकारी ली। एसडीएम श्री कैथल ने बताया कि एल्गिन ब्रिज व चरचरी बांध के बीच तीन एक प्रोजेक्ट शुरू होना है जो लगभग 12 करोड़ की लागत से बनेगा उन्होंने बताया कि इस पर के बाद को एल्गिन ब्रिज से 4 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाना है इस पर बांध के बन जाने से घाघरा की कटान रोकने में काफी मदद मिलेगी उन्होंने बताया कि इस इस पर बांध का निर्माण खंड को गोंडा से कराया जाना प्रस्तावित है।










