यूपी में आम आदमी पार्टी सभी सीटो पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी: विधायक कुलदीप


बिजनौर। आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक एवं बिजनौर प्रभारी कुलदीप कुमार का नगीना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। विधायक कुलदीप कुमार ने 2022 चुनाव में प्रदेश की सभी विधानसभाओं पर आम आदमी पार्टी के चुनाव लडने की बात कही। कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं से जुटने का आह्वान किया।


रविवार की शाम नगीना में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला सह संयोजक फिरोज हैदर जैदी के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक कुलदीप कुमार का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लडने और दिल्ली मॉडल के रूप में प्रदेश को विकसित करने तथा दिल्ली की तर्ज पर नागरिकों को समस्त सुविधाएं मुहैया कराने के साथ चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव तथा जिला पंचायत चुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतारेगी। विधायक कुलदीप कुमार के साथ बिजनौर प्रभारी अथर जैदी, फिरोज हैदर आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...