वाहन चोरों ने दविश देने के लिये गई पुलिस पर की फायरिंग


– दो वाहन चोर पकड़े, सात बाइक व दो स्कूटी, तमंचा, कारतूस बरामद
मैनपुरी/बिछंवा- पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन व सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने मुखविर की सूचना पर चोरों को पकड़ने के लिए दविश दी तो वाहन चोरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचते हुए दो चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से चोरी की सात बाइकें व दो स्कूटी के साथ तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।


सीओ भोगांव ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मुखविर की दलीपपुर कैलई जाने वाले मार्ग स्थित पालीवाल भट्टे के पास चोरी की बाइकें खड़ी होने की सूचना पर इंस्पेक्टर नरेन्द्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ दविश दी। पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़ लिया।  पूछतांछ में उन्होने अपने नाम गोपाल पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव कुंजलपुर, अरविंद पुत्र मनोहर निवासी करनपुर बताए। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा और कारतूस बरामद किए। मौके से चोरी की सात बाइकें, दो स्कूटी बरामद कीं। पकड़े गए चोरों को लिखापढ़ी के बाद जेल भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...