
वरुण धवन और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘Coolie No 1’ को रेटिंग के मामले में गहरा धक्का लगा है। विश्लेषकों में चर्चा थी कि 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा से दुश्मनी मोल लेने के बाद फिल्म निर्देशक डेविड धवन अपने बेटे को गोविंदा बनाना चाहते थे, लेकिन फिलहाल IMDb पर 10 में से 1.3 की रेटिंग के साथ ही ऑल टाइम वर्स्ट फिल्मों की सूची में आ गई है। फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है।
इससे पहले जून 2018 में आई सलमान खान की ‘रेस 3’ को IMDb पर 1.9 रेटिंग मिली थी। उससे भी पहली मार्च 2013 में रिलीज हुई अजय देवगन की ‘हिम्मतवाला’ को काफी खराब रेटिंग मिली थी। उसे 10 में से मात्र 1.7 रेटिंग ही मिल पाई थी। ‘Coolie No. 1’ को OTT वीडियो प्लेटफ़ॉर्म अमेजन प्राइम पर इस शुक्रवार (दिसम्बर 25, 2020) को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया गया था। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई है।
वहीं अगर जून 1995 मे आई गोविंदा की ‘Coolie No 1’ की बात करें तो IMDb पर उसकी रेटिंग 6.3 है, जो इसकी रीमेक से काफी अच्छी है। समीक्षकों ने भी वरुण धवन की फिल्म को नकार दिया है। फिल्म में कोरोना वायरस का प्रयोग भी मजाक के रूप में किया गया है, जिसने दुनिया भर में 17 लाख से भी अधिक लोगों की जान ले ली है। वहीं सारा आली खान का कहना है कि अगर राजनीतिक चश्मे से देखा जाए तो कोई भी मजाक या कॉमेडी खत्म हो जाएगी।
यहाँ तक कि इस फिल्म के गाने भी अरिजनल नहीं हैं और पुरानी ‘Coolie No 1’ के 2 लोकप्रिय गानों ‘हुस्न है सुहाना’ और ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ को रीक्रिएट किया गया है। ये फिल्म मई 2020 में ही रिलीज की जाने वाली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे आगे बढ़ाया गया। ‘इंडिया टुडे’ ने भी इसे साल की सबसे बुरी 8 फिल्मों की सूची में रखा है। डेविड धवन गोविंदा को लेकर 17 फिल्में निर्देशित कर चुके हैं, लेकिन अब उनमें बातचीत बंद है।
इससे पहली इसी साल रिलीज हुई ‘सड़क 2’ के ट्रेलर को अब तक 6 मिलियन (60 लाख) से ज्यादा बार डिस्लाइक किया चुका था, जो कि अपने आप में बेहद ही खराब रिकॉर्ड है। जबकि इस ट्रेलर को देखकर इसे पसंद या लाइक करने वालों की संख्या महज तीन लाख के आसपास है। सड़क 2 भारत की सबसे ज्यादा डिसलाइक वीडियो बन गई थी। सोशल मीडिया पर इस दौरान ‘अनइंस्टॉल हॉटस्टार’ ट्रेंड होता रहा क्योंकि लोगों का कहना था कि इस फिल्म में केवल नेपोटिज्म के प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं, जिन्हें महेश भट्ट आगे बढ़ा रहे हैं।















