रायबरेली : पेड़ से टकराई बाइक दो मासूम चचेरे भाइयों की मौत


रायबरेली। सेमरी-देवपुर मार्ग बिन्दाखेड़ा-भगवानबक्सखेड़ा के बीच मे मोड़ पर एक बाइक अनियन्त्रित होकर एक पेंड़ से टकरा गई । जिससे उस पर सवार दो चचेरे भाई किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गए । ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस के जरिये दोनों घायलों को सीएचसी खीरों पहुँचाया । जहाँ दोनों घायल किशोरों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया और गाँव में मातम छा गया । पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । 


       जानकारी के अनुसार पूरेलालसाहब मजरे गहिरी निवासी सुदीप कुमार (16) पुत्र हरिकेशन सेमरी चौराहा के एसएम सिंह के पी सिंह इण्टर कालेज की कक्षा 6 का छात्र है । उसका चचेरा भाई सूरज कुमार (15) पुत्र कल्लू प्रसाद निहस्था के इन्दिरा गांधी विद्यालय की कक्षा 8 का छात्र है । सूरज के पिता कल्लू प्रसाद अस्वस्थ हैं । शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे सूरज अपने चचेरे भाई सुदीप के साथ बाइक से अपने पिता की दवा लेने महरानीगंज गंज जा रहा था । दोनों बाइक सवार किशोर सेमरी-देवपुर मार्ग पर स्थित गाँव बिन्दाखेड़ा-भगवानबक्सखेड़ा के बीच में स्थित मोड़ पर पहुँचे । तभी उनकी बाइक सड़क के किनारे खड़े एक पेंड़ से टकरा गई और दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को एम्बुलेंस के जरिये सीएचसी खीरों पहुँचाया ।

जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना घर पहुँचते ही परिवार में कोहराम मच गया । पूरे गाँव में मातम छा गया । इस दर्दनाक घटना से सीएचसी पहुँचे ग्रामीणों की भी आँखों से आँसू नहीं थम रहे थे । इस घटना से सुदीप के पिता हरिकेशन, माँ रामदेवी, बहन सविता, कंचन, कोमल,ललती और सूरज के पिता कल्लू प्रसाद, माँ श्यामा, भाई उत्तम, दीपक बहन आरती, भारती, पूजा, लक्ष्मी, शिवानी सहित सभी परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि बाइक अनियन्त्रित होकर पेंड़ से टकराने के कारण दुर्घटना हुई है । शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । परिवारजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है । रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

खबरें और भी हैं...