DM ने लेखपालों को कड़ी चेतावनी देते हुए गांव-गांव जाकर अभियान चलाकर वरासत को खतौनी में दर्ज कराए जाने के दिए निर्देश

वरासत को खतौनी में दर्ज कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं-अमित सिंह

निर्विवादित वरासत को खतौनी में दर्ज कराये जाने हेतु चल रहे विशेष अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी ने लेखपालों को कड़ी चेतावनी देते हुए गांव-गांव जाकर अभियान चलाकर वरासत को खतौनी में दर्ज कराये जाने का डीयम ने दिया निर्देश

भास्कर न्यूज कौशाम्बी . जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में निर्विवादित वरासत को खतौनी में दर्ज कराये जाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के सम्बन्ध में तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, कानूनगो एवं लेखपालों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वरासत में नाम दर्ज कराने हेतु किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा है कि गांव-गांव जाकर जानकारी एकत्र करके वरासत संबंधी मामलों को ऑनलाइन फीड कराकर अविवादित वरासत को खतौनियों में दर्ज करायें। उन्होंने लेखपालों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि वरासत को खतौनी में दर्ज कराने में यदि किसी भी प्रकार की हीला हवाली हुई तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों एवं कानूनगो को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गावों में वरासत के मामलों में कोई कमियां पायी जाती हैं तो वे स्वयं जिम्मेदार होंगे तथा वह स्वयं जाकर वरासत संम्बन्धी मामलों की जॉच कराकर अविवादित वरासत को खतौनी में दर्ज करायें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि गांवो में जाकर वहां पर बैठक करते हुए सभी ग्रामीणों के समक्ष खतौनी को पढ़कर सुनायें एवं अविवादित वरासत को खतौनी में दर्ज करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर वरासत को खतौनी में दर्ज करायें, इससे कोई भी व्यक्ति छूटने न पायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी कलेक्ट्रेट विनय कुमार गुप्ता, तीनों तहसीलों के उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...