प्रेम पुष्प संचित हारो से बाबा तुझे सजाऊंगा-जहान्वी कसौंधन

श्याम भजन सुन कृष्ण भक्त थिरकते रहे रात भर हुई फूलो की वर्षा

अशोक सोनी

जरवल/बहराइच। बीती रात को नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सचिन गर्ग के आवास पर पूरी रात बाबा खाटू श्याम के भजन सुन श्याम भक्त पूरी रात थिरकते रहे के अलावा फूलो की मनोहारी वर्षा के दृश्य को देख लोग फूले भी नही समाए कार्यक्रम की शुरुवात कार्यक्रम के संयोजक सचिन गर्ग ने अखण्ड ज्योति को जला कर शुरुवात की।
कुमारी जहान्वी कसौधन ने हृदय कुंज की पावन सरिता में स्नान कराउंगा।प्रेम पुष्प संचित हारों से बाबा तुझे सजाऊंगा।
जान्हवी कसौंधन के इस भजन सुन श्याम भक्त पुरुष व नारी थिरकने पर मजबूर हो गए जिन पर भी फूलो की वर्षा की गई।
प्रमोद कसौधन का भजन मैं मांगता तुमसे मेरे बाबा वो चीज़ मुझको जरूर देना
उठा के सर जी सकूँ जहां में तू इतनी इज्जत जरूर देना काफी सराही गई।सूरज कसौंधन व लवकुश गुप्ता का मंत्र मुग्ध कर देने वाला ये मधुर व सुंदर भजन…
तेरे अहसान का बदला चुकाया जा नही सकता
प्यार इतना दिया तूने भुलाया जा नही सकता सुन कर लोग ठंड की परवाह किए बगैर खूब थिरके
2021 के आगमन पर भजनों के  शाम यादगार बन कर रह गई  जिसमें पंडित कमलेश,प्रमोद कसौंधन, लवकुश गुप्ता,जान्हवी कसौंधन, लकी सोनी,सूरज कसौंधन, कृष्णा गुप्ता ,बृजेश गुप्ता, संदीप जायसवाल, सत्रुहन लाल,मोहिनी गुप्ता ,मुस्कान गुप्ता,लक्ष्मी सोनी,शिवांश सोनी,स्यामू यगसैनी,विजय कसौंधन, त्रिवेणी गुप्ता,योगेश कपूर ,प्रमेश अग्रवाल,आदि लोगो ने बाबा श्याम जी के भजन संध्या पर विशेष योगदान दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी शशि थरुर के नेतृ्ृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुयाना पीएम मोदी का मिशन- ‘विकसित भारत’ दिल्ली की प्लास्टिक फैक्ट्री में ब्लास्ट 2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार