इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित की ग्रहक गोष्ठी मुख्य अतिथि रहे डीजीएम सीतापुर

सिराज अली

बहराइच l फखरपुर ब्लॉक के गजाधरपुर स्थित इंडियन बैंक शाखा नन्दवल   में नववर्ष के उपलक्ष्य में ग्रहक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि रहे सीतापुर मण्डल डीजीएम विनय कांत वाजपेयी जिनका शाखा प्रबंधक व बैंक स्टॉप के साथ सम्भ्रान्त लोगो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा केक काटकर नववर्ष की खुशियां साझा की इस मौके पर श्री वाजपेयी ने बैंक परिषर में पेड़ लगाए और आए हुए लोगो को सम्बोधित कर नवर्ष की बधाई दी और बताया बैंक आप सभी की है आप के ही पैसो के बलपर साखा 74करोड़ की नई ऊंचाइयों तक पहुँची है जिसमें बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है जिन्होंने बैंक में तमाम एनपीए खातों को पुनः सुरु कराकर अपनी मैनजमेंट से बैंक को आगे बढ़ाया और ग्रहको को सन्तुष्टि प्रदान की।बैंक के तरफ से यदि किसी को भी कोई समस्या हो तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है साखा प्रबन्धक मनोज श्रीवास्तव ने आए हुए समस्त लोगो का मुंह मीठा कराया और कहा यदि किसी भी बैंक स्टॉप के द्वारा गलत व्यवहार समस्या उतपन्न हो तो मुझसे कहे जिससे सुधार किया जा सके आए हुए समस्त लोगो का आभार व्यक्ति किया।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य फारूक खा ने गर्मियों में एसी कूलर की मांग की गई जिससे भीड़ में राहत मिल सके जिसे तत्काल पूरा कराने का भरोसा दिलाया इस मौके पर आए हुए समस्त लोगो ने अपने अपने विचार रखे।अतिन अग्रवाल,सत्यजीत गुप्ता, वीरेंद्र यादव,शिवांग श्रीवास्तव,अन्नू,बैंक स्टॉप के साथ,देव राज सिंह पूर्व प्रमुख राम नरेश सिंह,विजय वर्मा,आलोक गौड़,अलीम खान,शेसराज गौड़, खालिद,डॉ शिवकुमार, लल्लन,तिर्लोकि सिंह,विजय बहादुर सिंह भुनेश गौड़ सलीम समेत तमाम मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...