रामनरेश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, भैंस चोरी करने आए बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम



– पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण था खुलासा, एसपी के नेतृत्व में पुलिस के हौसले बुलंद
– मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश पकड़े, तमंचा, कारतूस, कार वरामद

प्रवीण पाण्डेय
मैनपुरी- थाना करहल क्षेत्र के गांव नगला दयाल में 25 दिसंवर की रात्रि घर में सो रहे ग्रामीण की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गांव में भैंस चोरी करने आए बदमाशों ने ही पकड़े जाने के डर से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के लिए हत्याकांड का मामला चुनौती पूर्ण था। लेकिन पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने वह करके दिखाया जिसकी केवल कल्पना ही की जा सकती है। पुलिस ने चुनौती स्वीकार करते हुए हत्याकांड का खुलासा करते पुलिस ने चार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस विवेचना के दौरान प्रकाश में आए 6 बदमाश फरार हैं। चारों को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया है।


इंस्पेक्टर शिवकुमार चैहान ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव नगला दयाल में 25 दिसंवर की रात्रि गांव निवासी 45 वर्षीय रामनरेश परिजनों के साथ घर में सो रहे थे। तभी कुछ चोर घुस आए। आहट सुनकर रामनरेश और भाई मुन्नालाल जाग गए। उन लोगों ने घर में एक चोर को पकड़ लिया था। और ग्रामीणों को जगाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया था। पकड़े गए साथी को बचाने के लिए अन्य चोरों ने पथराव करते हुए दोनों भाइयों को पीटना शुरू कर दिया था। जब दोनों ने पकड़े गए चोर को नहीं छोड़ा। तो एक ने तमंचा से फायरिंग कर दी थी। एक गोली सिर में लगने से रामनरेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। डंडा लगने से मुन्नालाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। साथी को छुड़ाने के बाद सभी चोर भाग गए थें। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों भाइयों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां रामनरेश की मौत हो गई थी। घटना की रिपोर्ट मृतक के भतीजे रंजीत ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई थी।


रिपोर्ट दर्ज होने के वाद मामले का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण था। एसपी के निर्देशन में पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए सर्विलांश टीम की मदद लेते हुए चार बदमाशों को मुठभेंड के दौरान पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम फग्गू उर्फ रामसिंह वंजारा पुत्र पीर वक्श निवासी बड़ाहार थाना घिरोर, जुम्मा पुत्र मुंशी बंजारा निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज, अमन खां पुत्र बबलू निवासी मोहल्ला जिला खाना कस्वा व थाना खेरगढ़ जिला फिरोजावाद इरफान उर्फ सोहिल पुत्र चमन बंजारा निवासी ग्राम नदरई थाना कोतवाली कासगंज वताए है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे तमंचा और कारतूस व एक अर्टिगा कार वरामद की है। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह लोग भैंस चोरी का काम करते है। गांव में भैंस चोरी करने आए थें।

तभी एक को मृतक और उसके भाई ने पकड़ लिया था। उसे छुड़ाने के लिए गोली मारी थी। जिससे उसकी मौत हो गई। पकड़े गए चारों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि हत्याकांड की विवेचना के दौरान इरफान उर्फ सुहेल, सलमान पुत्रगण चमन बंजारा, रफीक पुत्र अहमद, जुम्मा पुत्र मुंशी बंजारा निवासीगण नदरई कासगंज, मिट्टी उर्फ शरीफ बंजारा, आसिफ पुत्र मोहम्मद निवासीगण ग्राम अकबरपुर बुलंदशहर, भेदू रहीम, दिलकुश पुत्र रहीम वक्श, फग्गू उर्फ रामसिंह पुत्र पीरवक्श निवासीगण ग्राम बड़ाहार थाना घिरोर, अमन खां बबलू बंजारा निवासी खेरगढ़ फिरोजावाद, रफीक पुत्र अहमद बंजारा के नाम प्रकाश में आए थें। चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। छह फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दविश दे रही है।

खबरें और भी हैं...