
सीतापुर। डीएम विशाल भरद्वाज की हरी झंडी के बाद माफिया अतीक अहमद के करीबी शहर के भू माफियाओं के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रही। आज तीन जनवरी को भी पुलिस व प्रशासन ने भू-माफियाओं की अन्य प्रापर्टियों पर नोटिस चस्पा की है। बताते चलें कि बीती देर रात को प्रलिस प्रशासन द्वारा इकलाख अहमद उर्फ हसीन की लगभग 40 से 50 करोड़ की संपत्ति को चिन्हित कर प्रशासन और पुलिस ने जब्त करने की कार्रवाई की है। वहीं उसके भाई मुजीब अहमद व अहमद हुसैन उर्फ छन्नू की 24 संपत्तियों को चिन्हित कर पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।
गैंगस्टर एक्ट के 14-1 के तहत यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में चल और अचल दोनों ही संपत्तियां शामिल हैं। इन भू माफियाओं के बंगले, ईंट भटटा समेत विभिन्न संपत्तियां शामिल है। भू माफियाओं के खिलाफ हुई इस कार्रवाई पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी राजीव दीक्षित ने बताया गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। कोतवाली नगर में इसमें मुजीब और इनके दो भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है 14 एक में अपराध से अर्जित की हुई संपत्ति होती है उसे जब करने की कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार इनकी चल और अचल संपत्ति को जब्त करने कार्रवाई प्रचलित है या संपत्ति लगभग 40 से 50 करोड़ की है। इस कार्रवाई में सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर ऑडियो नगरपालिका सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।










