
मैनपुरी- नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी, नई दिल्ली द्वारा पहली बार मैनपुरी जनपद को भी सीटेट परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
ज्ञातव्य है कि शिक्षक बनने के लिये आवश्यक पात्रता केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित कर दी गयी है। सीटेट परीक्षा ही शिक्षकों के लिये पात्रता परीक्षा है। अभी तक फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरेया, इटावा और मैनपुरी जनपदों के विद्यार्थी को उक्त परीक्षा देने के लिये आगरा एवं कानपर महानगरों में जाना पड़ता था। जिसके परिणाम स्वरूप परीक्षार्थी कभी-कभी परीक्षा से वंचित रह जाते थे। सिटी को-आर्डीनेटर डा0राम मोहन ने परीक्षार्थियों की कठिनाइयों को मद्देनजर रखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी, नई दिल्ली से पास में ही परीक्षा केन्द्र बनाने का अनुरोध किया था। जिसे स्वीकार करते हुये इस वर्ष 26 परीक्षा केन्द्र मैनपुरी में बनाये गये हैं। सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा नियुक्त सिटी को-आर्डीनेटर डा0 राम मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि सीटेट परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
सीटेट परीक्षा 2021 के लिए सुदिती ग्लोबल एकेडमी, एसबीआरएल एकेडमी, सेन्ट मैरी स्कूल, सीआरबी पब्लिक स्कूल, अमन इन्टरनेशनल स्कूल, पैराडाइज पब्लिक स्कूल, ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, डा0 किरन सौजिया सीनियर सेकेन्ड्री एकेडमी, ब्लूमिंग बड्स एडूकेयर एकेडमी, जे.एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल, लार्ड कृष्णा एजूकेशनल जूनियर हाई स्कूल, सैनिक स्कूल, रजनीश कान्वेन्ट, कुंअर आर.सी महिला महाविद्यालय, राजकीय इन्जीनियरिंग कालेज, बालाजी ग्लोबल एकेडमी, लार्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी, कुंअर आर.सी कन्या इन्टर कालेज, राजकीय कन्या इन्टर कालेज, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, आर्दश राष्ट्रीय इन्टर कालेज, बाबा नन्द लाल जूनियर हाई स्कूल, राशी इन्स्टीटयूट आफ एजूकेशन, चै0 सूरज सिंह महाविद्यालय, सैेन्ट थोमस स्कूल, एन के कालेज आफ फार्मेसी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
सिटी को-आॅर्डीनेटर डा0 राम मोहन ने कहा कि परीक्षार्थियों को असुविधा से बचाने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों को कोविड से सुरक्षा हेतु पूरी तरह से स्वच्छ एवं सैनेटाइज किया गया है। सभी परीक्षार्थी परीक्षा के निर्धारित समय पर ही केन्द्र पर पहुंचे। कोविड महामारी से सुरक्षा हेतु सामाजिक दूरी के नियामों का पूर्णतयः पालन सुनिश्चत करते हुये ही परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हांे। सभी परीक्षार्थी एन टी ए द्वारा प्राप्त प्रवेश पत्र एवं अपना पहचान पत्र लेकर ही आयें। सभी परीक्षार्थी मास्क पहन कर एवं हैन्ड सेनेटाइजर लेकर परीक्षा केन्द्र पहंुचें। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी तरह के अनुचित साधनों का प्रयोग वर्जित है, इसीलिए परीक्षार्थी कैलकुलेटर, मोबाइल, घड़ी एवं अन्य ज्यामेट्री बाॅक्स आदि लेकर उपस्थित न हों।










