अस्पताल है या कसाई : चार माह की मासूम बच्ची को फिकवा दिया अस्पताल के बाहर तड़प कर तोड़ दिया दम



डाक्टर साहब इलाज का पैसा अब कहाँ से लाऊ मेरी बच्ची को बचा लो प्लीज !

क़ुतुब अन्सारी/अशोक सोनी

बहराइच। शहर के सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल में मुंह मांगी रकम न मिलने पर अस्पताल संचालक ने 4 माह की बच्ची को अस्पताल के बाहर फेंक दिया है जिससे इलाज के अभाव में तथा सर्दी में उसकी मौत हो गई बेबस माता-पिता बच्ची के शव को सीने से चिपकाए अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहे थे l

 पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि वह अपनी 4 माह की बच्ची का इलाज कराने के लिए सिविल लाइंस अस्पताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए थे यहां डॉक्टर ने जो रकम मांगी वह दे दी गई खून चढ़ाने का पैसा भी दे दिया गया लेकिन बच्ची को खून नहीं चढ़ाया गया बाद में डॉक्टरों ने और अधिक रकम की मांग की जिसके लिए बच्ची के माता-पिता ने मोहलत मांगी लेकिन अस्पताल संचालक डॉक्टर का दिल नहीं पसीजा और उसने बच्ची को अस्पताल के बाहर फेंक दिया इलाज के अभाव में 4 माह की बच्ची ने थोड़ी देर के बाद दम तोड़ दिया है बेबस माता-पिता बच्ची के शव को सीने से चिपकाए अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहे थे आसपास के लोगों ने इस घटना पर काफी रोष व्यक्त किया है उनका कहना है कि निजी अस्पतालों की ओर से आए दिन मरीजों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है लेकिन उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही ना होने से अस्पताल संचालकों के हौसले बुलंद हैं और वह दूने उत्साह के साथ अपनी हरकत को अंजाम दे रहे हैं। थाने जागरूक लोगों ने इस मामले में आरोपी अस्पताल संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

खबरें और भी हैं...