अनवरत चलने वाले सवा महीने राम नाम जाप का पाठ शुरू

राकेश शर्मा
विशेश्वरगंज/बहराइच l नव युवक धर्म सेवा समिति द्वारा एक बार फिर धर्म का परचम लहराते हुए, नव वर्ष में अनवरत चलने वाले सवा महीने का श्री सीता राम नाम का जाप का पाठ शुरू कराया । जनपद बहराइच के विशेश्वरगंज अंतर्गत चौकी धनुही के सामने बने ब्रह्मदेव स्थान पर एक जनवरी से एक महीना आठ दिन अनवरत चलने वाले राम नाम का जाप शुरू है । नव युवक धर्म सेवा समिति
के अध्यक्ष दिवाकर मिश्र ने बताया कि सवा महीने चलने वाले इस कार्यक्रम का यह तीसरा साल है । ग्राम व क्षेत्रवासियों के विशेष सहयोग से यह पुनीत कार्य सरलता से सम्पन्न हो जाता है , इसके अलावा समिति धर्म कार्य हेतु निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क लड़की के विवाह, भंडारा, तेरहवी शाँति आदि मौकों पर सेवार्थ हेतु तत्पर रहती है, ब्रह्मदेव स्थान पर काँवरियों के ठहरने खाने की भी व्यवस्था समिति के सहयोग से की जाती है, सवा महीने रामनाम जाप पश्चात हवन और विशाल भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा । कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से कमलेश कुमार मिश्रा सिरताज मिश्र विनय कुमार मिश्र  पंकज तिवारी नंदलाल मनोज चन्दर बलराम मोहित राजेश महेश हनुमान श्रवण सोनी आदि लोग उपस्थित है ।

खबरें और भी हैं...