420 सहित विभिन्न धाराओं में लेखपाल समेत छह लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

ज्ञानेन्द्र कुमार मौर्या

मिहींपुरवा तहसील/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा परवानी गौढी निवासी बहोरी लाल वर्मा जमीन गाटा संख्या 771 मी. रकबा0.437 हे. स्थित मिहींपुरवा परगना नानपारा जिला बहराइच के संक्रमणीय भूमिधर सा खातेदार है l तथा पिछड़ी जाति के कुर्मी है। विपक्षी जो अनुसूचित जाति धोबी है। उसने प्रार्थी की जमीन हड़पने की नीयत से तत्कालीन विपक्षी हल्का लेखपाल  से जालसाज करके छल कपट कर प्रार्थी को मृतक दिखाकर प्रार्थी का लड़का बन कर दिनांक 16 जुलाई 2016 को अपनी व अपने भाई भरत लाल व मां सुरजना के नाम वरासत करा लिया। तत्पश्चात विपक्षी ने अन्य विपक्षी गढ़ से जालसाज करके प्रार्थी की आराजी उपरोक्त में से 755 वर्ग फीट भूमि को आवासीय भूमि दर्शित कर 03 लाख रुपये में दिनांक 05 दिसंबर 2018 को विपक्षी से बैनामा तहरीर कराकर रजिस्ट्री करा लिया l और उक्त के आधार पर दाखिल खारिज भी करा लिया। इसकी जानकारी होने पर 10 जनवरी 2020 को प्रार्थी विपक्षीगण के घर गया l जहां पर विपक्षी ने बुरी बुरी गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी भी दी। प्रार्थी द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज व तहरीर के आधार पर लेखपाल सहित छह लोगों को नामजद करते हुए नानपारा पुलिस ने 419, 420 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है l

खबरें और भी हैं...