
नवयुग इंटर कालेज में भगवान दास सेवा संस्थान की ओर से आयोजित हुई किसान कृषक गोष्ठी एवं कार्यशाला
मुख्य अतिथि रहे सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़,कार्यशाला में औषधीय एवं सुगंध पौधों की खेती हेतु किसानो को किया गया प्रोत्साहित
ज्ञानेंद्र कुमार मौर्या
मिहींपुरवा तहसील/ बहराइच l मिहींपुरवा कस्बे स्थित नवयुग इंटर कालेज परिसर में रविवार को भगवान दास सेवा संस्थान की ओर से एक दिवसीय किसान कृषक गोष्टी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गौड़ उपस्थित रहे l रविवार को आयोजित एकदिवसीय किसान गोष्ठी का शुभारंभ सांसद बहराइच की ओर से फीता काट कर किया गया। गोष्ठी का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आयोजको की ओर से सांसद बहराइच को बुके देकर सम्मानित किया गया l तत्पश्चात भगवानदास सेवा संस्थान के अध्यक्ष डा. आनंद कुमार गोंड ने कार्यक्रम में आये कृषि वैज्ञानिको को पुष्प गुच्छ भेट किया तथा सभी कार्यक्रम में आये सभी किसानो व अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिको की ओर से कार्यशाला में मौजूद किसानो को औषधीय एवं सुगंध पौधों की खेती के उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया तथा किसानो को औषधीय एवं सुगंध पौधों की खेती के लाभ उनके पैदावार में वृद्धि हेतु टिप्स भी दिये गये। इस अवसर पर सांसद अक्षयवर गौड़ ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की इस कृषि कार्यशाला व किसान गोष्ठी से निश्चित ही क्षेत्र के किसानो को लाभ मिलेगा l उन्होने कहा कि यहां उपस्थित सभी किसान गोष्ठी में बतायी गयी सभी जानकारी को लिख लें तथा अपने कृषि विधि में यहां दिये गये टिप्स का प्रयोग करे जिससे आप के पैदावार में वृद्धि होगी और किसान की आय में भी बढ़ोत्तरी भी होगी। कार्यक्रम में किसानो को आधुनिक कृषी के बारे में जानकारी देते हुये सीएसआईआर सीमैप के मुख्य वैज्ञानिक डा.सौदान सिंह,प्रधान बैज्ञानिक डा संजय कुमार , डा बृजेश कुमार पूर्व मुख्य बैज्ञानिक जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा.राम दरश वर्मा आदि ने अपने अपने विचार रखते हुये किसानो को आधुनिक कृषि के टिप्स दिये। गोष्ठी को प्रगतिशील किसान सोम वर्द्धन पांडेय, शिव शंकर सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला संयोजक योगेश प्रताप सिंह, जिला मंत्री वीरचंद वर्मा, पूर्व प्रमुख श्रवण कुमार मदेशिया, प्राचार्य सुभाष वर्मा, मंडल महामंत्री विमल पोरवाल, उपाध्यक्ष डा. आकाश मदेशिया, उदय राज वर्मा, शिवसागर गौतम, मंडल मंत्री शांति रावत, शिवकुमार शुक्ला, रामसरोज पाठक ,मनीष सिंह समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्रीय कृषक एवं प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।










