
पीडित ने दी आत्मदाह की चेतावनी
अशोक सोनी/सिराज अली
जरवल/बहराइच। प्रधान सेक्रेटरी और अन्य लोगों ने मिलकर कूट रचित अभिलेख तैयार कर आवास लाभार्थी के आवास का पैसा हड़प लिया। पीड़ित आवास लाभार्थी न्याय के लिए उच्चाधिकारियों के चौखट न्याय की भीख मांगता रहा, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई।बीडीओ जरवल भी पीडित को न्याय दिलाने के वजाय मामले को दबाने मे लगे हुए है। थक हार कर पीड़ित ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल,जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी जरवल को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। न्याय न मिलने पर पीड़ित ने खण्ड विकास अधिकारी जरवल के कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। जरवल विकासखंड के ग्राम पंचायत तप्पेसिपाह के मजरा गुलाम पुरवा निवासी कृपाराम पुत्र गया प्रसाद ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में आवास आवंटित किया गया,जिसका आईडी नम्बर UP4548638 है।इसमे परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा दर्ज है।
ग्राम पंचायत तप्पेसिपाह के प्रधान शीलादेवी,सेक्रेटरी दीपक चौधरी,प्रधान प्रतिनिधि रमेश,शिव कुमार निषाद सहित अन्य लोगों ने मिलकर कूट रचित अभिलेख तैयार कर मेरे आवास हड़प लिया।प्रार्थी को अपने नाम पर आवास आवंटित किए जाने की जानकारी मिलने पर न्याय के लिए सेक्रेटरी,प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि और जरवल ब्लॉक का चक्कर लगाता रहा,लेकिन पीड़ित को न्याय नहीं मिला। प्रधान और सेक्रेटरी और जरवल बीडीओ यह कहकर टरकाते रहे कि तुम्हारा आवास नहीं है,जब आएगा तब आवास मिलेगा।न्याय न मिलने से आहत पीड़ित ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी जरवल को पत्र भेजकर कूट रचित तैयार कर अपना आवास हड़पने का आरोप लगाते हुए जरवल ब्लॉक मुख्यालय पर 10 जनवरी को आत्मदाह की चेतावनी दी है।खण्ड विकास अधिकारी जरवल आशाराम यह कहकर मामले को दबाने मे लगे है कि शिकायत कर्ता झूठा आरोप लगा रहा है।










