
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच l विगत कई दिनों से लगातार चल रहे सफाई अभियान के तहत आज अग्रसेन चौक की सफाई की गई एकता जयसवाल व उनकी टीम कृष्ण कुमार श्रीवास्तव व दीपक श्रीवास्तव के द्वारा लगातार सफाई का कार्य किया जा रहा है सर्वप्रथम इन्होंने गोलवा घाट पुल पर लगी हुई पनियों की सफाई का कार्य किया तत्पश्चात चित्रगुप्त चौकी सफाई का कार्य और आज अग्रसेन चौक की सफाई का कार्य किया गया एकता जयसवाल जी का कहना है कि यह हमारे बहराइच जनपद की धरोहर है इसको स्वच्छ रखना हम सभी जनपद वासियों का कर्तव्य है इष्ट देवों की चौक सभी के लिए समान होनी चाहिए इसमें सफाई का कार्य सभी को मिलजुलकर करना चाहिए जिससे हमारा बहराइच स्वच्छ व सुंदर रूप ले सके जब हम अपने मोहल्ले अपने आस-पड़ोस अपने शहर को स्वच्छ रखेंगे तभी प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जाने वाले सफाई अभियान का सपना पूर्ण होगा लगातार इस कार्य को एकता जयसवाल जी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव जी व दीपक श्रीवास्तव जी द्वारा किया जा रहा है।










