परिजनों को नहीं था रिश्ता मंजूर, प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी


उन्नाव(भास्कर)। लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर अजगैन कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रैक पर दोनों के शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। एसओ के अनुसार अंतरजातीय होने से परिजनों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था।युवती की शादी तय होने पर दोनों ने आहत होकर यह कदम उठाया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। 
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माइलाबाद निवासी मनीष मिश्र (19) पुत्र रमेश मिश्र अपना ट्रैक्टर चलाकर पिता व भाइयों के साथ खेती में मदद करता था।एसओ अजगैन संतोष कुमार के अनुसार लगभग दो साल पहले मनीष का पड़ोसी गांव कुबरीखेड़ा निवासी सोनी (18) पुत्री रघुवीर लोध से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों के अंतरजातीय होने से परिजनों को दोनों की नजदीकी मंजूर नहीं थी। सोनी के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी।

सोनी व मनीष इस फैसले से आहत थे। रविवार को दोनों गांव से करीब 20 किमी दूर लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर गोकुलखेड़ा गांव के पास एक दूसरे का हाथ पकड़ कर ट्रेन के सामने कूद गए।  एसओ ने बताया कि अजगैन स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंचे।दोनों के शवाें के पास ही उनके मोबाइल भी मिले। जिसके आधार पर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। मृतका सोनी की मां रामश्री व दो बहनों ने शव की पहचान कर दोनों के प्रेम प्रसंग व सोनी की शादी तय किए जाने पर जान देने की जानकारी दी है। मृतक मनीष के परिजनों ने भी शव की पहचान की है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसओ ने बताया कि परिजनों की तहरीर, तफ्तीश व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि मृतकों के गांवों में लगभग डेढ़ किमी दूरी का फासला है।

खबरें और भी हैं...