
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। स्वराज संस्था के प्रबंधक सचिव पूर्व पार्षद विकास चंद्र तिवारी ने सिगरा मेन रोड पर पाइप लीकेज एवं सीवर ओवरफ्लो के संबंध में सोमवार पूर्वाहन 2ः00 बजे भेलूपुर स्थित जलकल कार्यालय पर अपने पदाधिकारियों समर्थकों के साथ एक ज्ञापन दिया। जलकल महाप्रबंधक के नाम संबोधित ज्ञापन में संस्था के प्रबंधक सचिव पूर्व पार्षद ने कहा कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सिगरा स्थित शहीद उद्यान गेट के निकट नगर निगम के स्मार्ट सिटी कार्यालय के पास पिछले 15 दिनों से पाइप लाइन लिकेज होकर सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। जलकल कार्यालय नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचनाएं क्षेत्र के नागरिकों ने लगातार दिया है बावजूद अब तक कोई भी कार्य नहीं हुआ। इस निष्क्रियता से आक्रोशित होकर स्वराज संस्था के कार्यकर्ताओं ने जलकल कार्यालय भेलूपुर में एक पत्रक दिया है। पत्रक के माध्यम से स्वराज संस्था के प्रबंधक सचिव पूर्व पार्षद विकास चंद्र तिवारी ने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर पाइप लीकेज को ठीक नहीं किया गया तो हम लोग जलकल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे जलकल महाप्रबंधक के अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में इस पत्र को रिसीव करा दिया गया है। पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से विकास चंद्र तिवारी, राजेश साहनी, रमेश कुमार, सत्यांशु जोशी, नवल किशोर सिंह, कन्हैया गुप्ता, राजलक्ष्मी तिवारी पूर्व पार्षद प्रत्याशी रानीपुर वार्ड नंबर 59 समेत अन्य लोग शामिल रहे।










