
– एसपी ने खुद बैकों में निरीक्षण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
प्रवीण पाण्डे़य
मैनपुरी- पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने शहर व क्षेत्र की बैकों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने बैंक के अंदर सुरक्षा उपकरणों व एटीएम, सीसीटीवी कैमरा, इमरजेन्सी अलार्म, बैंक के अंदर संदिग्ध व्यक्तियों आदि के लिए चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान बैंक कर्मियों को निर्देश भी दिए। एसपी ने कहा कि सभी शाखाओं में डायल 100, 1090 तथा संबन्घित थाना प्रभारी, चैकी प्रभारी का मोबाइल नंबर, नाम अवश्य अपने बैंक में लिखें। इसी प्रकार सर्किल के सीओ, जनपद के एएसपी तथा एसपी का मोबाइल नंबर अपने पास रखें। जिससे किसी भी प्रकार की घटना या महत्वपूर्ण सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस तक पंहुच सके। बैंक में संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर तत्काल ही संबंधित पुलिस को सूचित करें। सभी बैंक प्रवंधक अपने अपने बैंक शाखा में सुरक्षा की दृष्टि से उच्च क्षमता का सीसीटीवी कैमरा अंदर तथा बाहर लगवाएं। एटीएम में भी उच्च क्षमता के सीसीटीवी लगवाए जाएं। इस मौके पर दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।










