
-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं ने प्रस्तुत किया नृत्य
-सरकारी योजनाओं के कैंप लगाकर लोगों को दी गई जानकारी
जी पी अवस्थी,
कानपुर। राज्य सरकार 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के रूप में तीन दिवसीय कार्यक्रम मना रही है। इसको लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का कानपुर विश्वविद्यालय में जोरदार शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी ऑडिटोरियम में उपस्थित थे। अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में सरकार की तमाम योजनाओं और उनके विभागों ने यहां कैंप लगाया। जहां उन्होंने विभागों से जुड़ी लाभप्रद जानकारियां लोगों को उपलब्ध कराई।
इस मौके पर स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। स्कूली छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिससे सभागार में तालियां गूंज उठी।

वही दूरदराज से आए किसानों और आम जनता को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रादेशिक सेवायोजन पंजीकरण, प्रधानमंत्री कन्या सुमंगला योजना, लघु और निराश्रित महिला पेंशन योजना, रेशम कीट योजना, राशन कार्ड योजना, महिला एवं बाल विकास योजना, कुटीर उद्योग आदि सरकारी गैर सरकारी विभागों से संबंधित जानकारी सभी को दी गई।










