
चित्र परिचय : रिहर्सल परेड की सलामी लेते डीआईजी/एसएसपी(फोटो नम्बर-1)
गोरखपुर। गणतंत्र दिवस के परेड की तैयारियां पूण मुकम्मल कर ली गई हैं। 26 जनवरी परेड के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री परेड की सलामी लेंगे परेड के कमांडर सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज राहुल घाटी और सेकंड कमांडर सहायक पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह परेड का नेतृत्व करेंगे । फूल ड्रेस रिहर्सल की सलामी डीआईजी एसएसपी जोगिंदर कुमार पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में ली।
डीआईजी/एसएसपी श्री कुमार ने इस मौके पर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट से सलामी ली। इस मौके पर इस दौरान परेड कमांडर सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वितीय कमांडर शशांक सिंह के नेतृत्व में अलग -अलग टुकड़ियों की तरफ से शानदार मार्च पास्ट किया गया और मुख्य मेहमान की आमद से लेकर समागम की समाप्ति तक की पूरी रिहर्सल की गई। उन्होंने बताया कि अलग -अलग विभागों की तरफ से निकालीं जाने वाली झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। कोविड -19 दौरान बढि़या सेवाएं निभाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। —————-
गोरखपुर के जेलर समेत तीन को गणतंत्र दिवस पर सिल्वर मेडल से किया जाएगा सम्मानित
गोरखपुर। जिले के मंडलीय कारागार के जेलर प्रेम सागर शुक्ल और देवरिया जेल अधीक्षक समेत परिक्षेत्र के तीन जेल कर्मियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। जेल में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रतिवर्ष जेल के लोगों को समानित किया जाता है। पिछले साल वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ रामधनी को सम्मानित किया गया था। उसी तरह इस वर्ष प्रदेश के 60 जेल कर्मियों में गोरखपुर रेंज से गोरखपुर जेल के जेलर प्रेम सागर शुक्ल, देवरिया जेल के अधीक्षक कैलाश पति त्रिपाठी व देवरिया जेल के राजेश कुमार को एडीजी जेल आनन्द कुमार की तरफ से प्रशंसा चिन्ह व सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। जेलर प्रेमसागर शुक्ल ने कहा कि इस तरह का सम्मान मिलने से काफी खुशी मिलती है तथा अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।










