
-तहसीलदार गोला व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने अधिवक्ता की पत्नी को सौंपी सहायता राशि का चेक
चित्र परिचय : सहयता राशि सौंपते पूर्व मंत्री (फोटो नम्बर-10)
गोला, गोरखपुर। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने अपना वादा निभाते हुये आज बेटी दिवस पर मृतक अधिवक्ता की पत्नी को दो लाख की आर्थिक मदद भेजी। जिसे पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी की उपस्थिति में तहसीलदार गोला ने मृतक अधिवक्ता की पत्नी पूनम पाण्डेय को सौंपा।
गोला तहसील क्षेत्र के गगहा थानान्तर्गत सुकरौली शिवपुर निवासी अधिवक्ता राजेश्वर पाण्डेय की सितम्बर में उनके पट्टीदारों ने जमीनी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी थी। राजेश्वर पाण्डेय की तीन अविवाहित बेटियाँ और एक नाबालिग बेटा है। जिसे देखते हुये बेसहारा हो चुके पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने का अनुरोध पूर्व मन्त्री राजेश त्रिपाठी ने मुख्यमन्त्री से अक्टूबर में किया था। जिस पर मुख्यमन्त्री ने आश्वस्त किया था कि वे पीड़ित अधिवक्ता परिवार की मदद करेगें।उसी के तहत आज तहसीलदार गोला ने पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी की उपस्थिति में पूनम पाण्डेय को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी और अधिवक्ता की पत्नी ने मुख्यमन्त्री के प्रति आभार प्रगट किया।










