बालिकाएं, महिलाएं अपने आप को कमजोर महसूस न करें : डीएम

महिलाओं, बालिकाओं का स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर, शिक्षित होना बेहद जरूरी – आबकारी मंत्री


मैनपुरी – राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आबकारी, मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं, महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए देश की आधी आबादी महिलाओं, बालिकाओं का स्वाबलाम्बी, आत्मनिर्भर, शिक्षित होना बेहद जरूरी है, केंद्र, प्रदेश सरकार ने महिलाओं, बालिकाओं की शिक्षा-सुरक्षा के साथ-साथ स्वाबलंबन के लिए तमाम योजनाएं संचालित की हैं। उन्होने कहा कि जब हमारे प्रदेश, देश की बेटियां शिक्षित होंगी, उन्हें सुरक्षा का माहौल मिलेगा तभी वह आगे चलकर अपने परिवार, प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगी, बालिकाआंे के सशक्त होने पर प्रदेश, देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा और हमारा देश विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाएगा और सर्व शक्तिमान देश बनेगा।


आबकारी, मद्य निषेध मंत्री ने कहा कि देश की ताकत बेटियों को बचाना और उन्हें शिक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है, देश की आधी आबादी नारी शक्ति जब तक आत्मनिर्भर, सशक्त होगी तभी समाज, देश का संपूर्ण विकास होगा।


आबकारी मंत्री ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हम सब प्रदेश वासियों के लिए गौरव का दिन है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री के निर्देशन में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है, मां-बहनों के सम्मान, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ जन-जन की सेवा प्रदेश सरकार कर रही है।


जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं का आह्वान करते हुए कहा कि बालिकाएं, महिलाएं अपने आप को कमजोर महसूस न करें यदि कहीं कोई समस्या हो तो वूमेन हेल्पलाइन 1090, 181 पर फोन कर जानकारी दें, अपने समीपवर्ती थाने पर जाकर महिला हेल्प-डेस्क पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों के संज्ञान में लाएं, महिलाओं बालिकाओं की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर निपटाया जाएगा। उन्होंने खासतौर से महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान दें, शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे देश के सर्वोच्च पद को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी करें, उसका लाभ लेकर विकास की मुख्य दौड़ में शामिल हों, पात्र होने पर योजना का लाभ पाने के लिए बिचैलियांे का सहारा न लें बल्कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से सीधे जाकर मिलें यदि वहां समस्या का समाधान न हो तो किसी भी कार्यदिवस में जनता दर्शन के दौरान आकर संज्ञान में लायें, पात्र होने पर योजना का लाभ प्रत्येक दशा में मिलेगा।


डीएम ने कहा कि किसी के बहकाबे में आकर ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे असुविधा का सामना करना पड़े, सरकार किसानों के हितों के लिए निरन्तर कार्य कर रही है, किसानों को खाद-बीज, सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता के साथ-साथ कृषि यत्रों, बीज पर भारी अनुदान देकर अनुदान की धनराशि लाभार्थी किसानों केे खातों में भेजा जा रहा है, उनकी उपज का सामान क्रय केन्द्रों के माध्यम से क्रय किया जा रहा है और तत्काल धनराशि का भुगतान भी आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के खाते में भेजा जा रहा है ताकि बिचैलियों से निजात मिल सके। उन्होने कहा कि प्रदेश के किसानों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री सर्वहित बीमा योजना के तहत आश्रितों को 5 लाख रू. की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है, सरकार ने ऐसे कृषक जिनके नाम खतौनी में नहीं हैं वह बटाई पर खेती कर रहे हैं, को भी योजना में लाभान्वित करने का निर्णय लिया है, ऐसे कृषक की यदि दुुर्घटना में मृत्यु, अपंग हो तो 45 दिन के अंदर अपने लेखपाल, तहसीलदार के समक्ष दावा प्रस्तुत करें, उसे भी लाभान्वित किया जायेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी की धर्मपत्नी अल्पना प्रकाश, बेटी मायरा, मिशिका, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए.के पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप, प्रवर्तन अधिकारी डा. कौशलेन्द, विभिन्न विद्यालयों की प्रधानाध्यापिकाएं, पूर्व कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविन्द्र गौर ने किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...