राष्ट्रीय बालिका दिवस: प्राथमिक विद्यालय भगेसर में विचार एवं प्रेरणा संगोष्ठी का आयोजन किया गया


भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
रविवार को प्राथमिक विद्यालय भगेसर विकास खंड पहाड़ी जनपद मिर्ज़ापुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला समन्वयक बालिका रमेश कुमार राय जी की अध्यक्षता में एक विचार एवं प्रेरणा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं प्रांशी शुक्ला कक्षा 5 मनोरमा शर्मा कक्षा 5 आंचल कक्षा 4 करिश्मा कक्षा 3 बुलाया गया जिसमें उन्होंने अपने लक्ष्य व सपनों के प्रति उद्गार व्यक्त किये।


कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रधानाध्यापक रविकान्त द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाओं के शिक्षा पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है बेटियां 2 कुलों को रोशन करती बेटियां सशक्त होंगी तो हमारा देश भी सशक्त होगा

कार्यक्रम के अतिथि जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) ने छात्राओं को संबोधन करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जो सपना देखा है भारत में वह साकार हो रहा है एवं बालिकाओं की शिक्षा दीक्षा पर विशेष बल देने की आवश्यकता है उन्होंने यह भी कहा आज समाज में बेटियों का दर्जा काफी ऊंचा है उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन पर भी प्रकाश डाला कहा कि आज एक फोन पर बेटियों की मदद के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहती है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रविकान्त द्विवेदी के अतिरिक्त वि. प्र .स. अध्यक्ष साधू , सहायक अध्यापक रूपा द्विवेदी व अशोक कुमार, शिक्षामित्र स्वरूप कुमारी व अंशुमान द्विवेदी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...