देशभक्ति गीत गाकर एमएम कालेज की छात्राओं ने लोगो का मोह लिया मन


शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। गणतंत्र दिवस के मौके पर नगीना के एम एम इंटर कालेज में ध्वजारोहण व प्रभात फेरी के बाद कॉलेज की छात्राओ ने देशभक्तिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिससे पूरा माहौल देशभक्तिपूर्ण हो गया। मुख्य अतिथि कालेज प्रबंधक/पालिका चेयरपर्सन ताहिरा खलील ने छात्र छात्रओं से अनुशासित तरीके से मन लगाकर पढ़ने व नगर का रोशन करने की अपील की वहीं पूर्व पालिका अध्यक्ष व प्रबंधक शेख खलीलुर्रहमान ने कॉलेज के स्टाफ द्वारा शैक्षिक स्तर ऊंचा उठाने व छात्र छात्राओं के जज्बे प्रशंसा की।


72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नगीना के एमएम इंटर कालेज में गणतंत्र दिवस मनाए जाने की शुरुआत मुख्य अतिथि कालेज प्रबंधक/पालिका चेयरपर्सन ताहिरा खलील व पूर्व पालिकाध्यक्ष व प्रबंधक शेख खलीलुर्रहमान ने ध्वजारोहण किया और छात्र छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। कॉलेज प्रांगण में छात्रा कु0 रुशदा, मुस्कान, रहमीन, अलीना, अनामिका, इल्मा, नाजिया, रेशमा, अलीशा, प्राची, करीना, अंजली, शिखा, नरगिस, सनम, प्रयांशी आदि द्वारा देशभक्तिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने ”ऐसा देश है मेरा”, ”ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी” आदि गीतों पर प्रस्तुति देकर माहौल को देशभक्ति पूर्ण कर दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कालेज प्रबंधक/पालिका चेयरपर्सन ताहिरा खलील पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख खलीलुर्रहमान, मनीष राणा एडवोकेट, पत्रकार शहजाद अंसारी, काजी अरशद मसूद, डॉ कुसुमलता बिश्नोई, डॉ अंजू बिश्नोई, कय्यूम राईन, सभासद नफीस अहमद, सिद्दीक मुल्तानी, गोपाल शर्मा, शेख राशिद आदि मौजूद रहे। कॉलेज के प्रधानाचार्य शाहिद अली गौहर, जहीर अनवर, बृजमोहन सिंह, योगेन्द्र सिंह, उरुज अरशद, मनोरमा चैहान, नूरजहां, फरहीन शाहिद, शहनाज, शहजाद हुसैन, अमीचन्द, सचिन रुहैला, मौ0 अन्दलीब हारुन, फैसल, मोहम्मद अहमद, नसीम अख्तर, बालेशवर दत्त आदि समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाते हुए सभी आगन्तुको का धन्यवाद किया। र्कायक्रम का संचालन प्रवक्ता बृजमोहन सिंह व योगेन्द्र सिंह ने किया।

खबरें और भी हैं...