
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
मैनपुरी – जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करने के उपरांत उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए वीर सेनानियों ने तमाम संघर्ष किए, तमाम इतिहासकारों ने अपने-अपने हिसाब से उसका वर्णन किया, तमाम सेनानी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर इस देश को आजादी दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की, ऐसे ही वीर सेनानियों से प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ना है।
डीएम ने कहा है कि जनपद ने स्वतंन्त्रता संग्राम में अग्रिणी भूमिका अदा की, हमारे देश, प्रदेश का इतिहास काफी गौरवपूर्ण रहा है। उन्होने कहा कि जब अंतिम पायदान का व्यक्ति खुशहाल होगा, देश की आधी आबादी महिला आत्मनिर्भर, सशक्त होगी, तभी समृद्ध, खुशहाल राष्ट्र की कल्पना का सपना साकार होगा। उन्होने कहा कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ करना होगा। किसी भी माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निराकरण कर लोगों की कठिनाईयों को दूर करें, महिलाओं, बालिकाओं हेतु संचालित योजनाओं का लाभ देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनायें, संचालित समूहों से जोड़कर महिलाओं को स्वाभलम्बी बनायें। उन्होने कहा कि संविधान में बिना किसी भेद-भाव के सबको समान अधिकार दिए गये, किसी भी व्यक्ति को विशेषाधिकार नहीं दिया गया, हम सबको परिवार से ऊपर उठकर समाज, राष्ट्र के बारे में सोचना होगा तभी देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा और सभी देशवासियों की उन्नति होगी।
अपर जिलाधिकारी बी. राम ने कहा कि देश के अनगिनत अमर बलिदानियों के कारण हमें स्वतंत्रता मिली, उन्हीं के त्याग के कारण संवैधानिक अधिकार मिले, हमें देश के संविधान को मजबूत बनाने, प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना होगा, मेहनत से कार्य कर संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना होगा ताकि सभी लोग विकास की दौड़ में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों का मूल्यांकन अवश्य करें, अपने कार्यों के प्रति वफादार बनें यही वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वरिष्ठ कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल ने कहा कि आज ही के दिन विश्व का सबसे बड़ा संविधान लागू हुआ जिसने सभी देशवासियों को बराबरी का हक दिया, संविधान में अनुशासनात्मक व्यवस्था दी। हम सबको जीवन में अनुशासन अपनाना होगा, बिना अनुशासन के परिवार, समाज, प्रदेश, देश तरक्की नहीं कर सकता।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अनूप कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उबैर्दुरहमान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सलिल द्विवेदी, प्रशासनिक अधिकारी हरेन्द्र सिंह, नाजिर रोहित दुबे, वीरेश पाठक, अनुज कुमार, जिलाधिकारी की बेटी मायरा, मिशिका सहित कलक्ट्रेट के सभी अनुभाग प्रभारी, अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश द्विवेदी ने किया।
एम.पी.आई-08
आबकारी मंत्री ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया
मैनपुरी – आबकारी, मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने पुलिस लाइन मे 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के उपरांत भव्य पुलिस परेड की सलामी लेने, बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों, पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के उपरांत कहा कि लंबे समय बाद देश के अनगिनत वीर शहीदों के बलिदान के कारण हमें आजादी मिली, उन्हीं वीर शहीदों की कुर्बानियों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक हमारे देश में हर क्षेत्र में तरक्की की, विगत कुछ समय से केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों के कारण देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश, यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है, संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर आज पात्र व्यक्तियों के चेहरे पर खुशी है। आबकारी मंत्री ने कहा कि केंद्र, प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों के कारण आज विश्व में भारत की प्रशंसा हो रही है, हम सबको मिलकर एक ऐसा हिंदुस्तान बनाना है जो विश्व गुरु कहलाए और हमारा देश दुनिया का नेतृत्व करे।

मुख्य अतिथि आबकारी, मद्य निषेध मंत्री ने उत्कृष्ट कोटि की परेड के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय व उनके सभी सहयोगियों, रंगोली बनाने वाले कर्मियों, जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होने भव्य पुलिस परेड परेड के परेड प्रथम, द्वितीय, तृतीय कमांडर बेहतर पुलिस सेवा के लिए पुलिस अधिकारियांे, पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, परेड में शामिल पुलिसकर्मियों को 3 दिन का अवकाश घोषित किया। प्लाटून कमाण्डर नं. 1, 2, 3, 4, 5, 6 महिला पलाटून, एनसीसी प्लाटून, वायरलेस दस्ता, दंगा विरोधी दस्ता, अग्निशमन दस्ता, रेडियो शाखा, स्क्वाइड टीम, क्यूआरटी दस्ता, डाॅग स्क्वाइड द्वारा भव्य परेड निकाली गई। परेड के उपरांत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से देश भक्ति, राष्ट्रय एकता एवं अखंडता, स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर ऋषिराज, क्षेत्राधिकारी नगर अभय राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल सहित न्यायिक, प्रशासनिक विभाग के तमाम अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे।










