
फैज़ान
कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज थाना अंतर्गत अज्ञात लुटेरों ने बढौली के निकट एफसीआई गोदाम के पास एक कार को लूट लिया तथा चालक के सिर पर डंडे से वार कर उसे घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक शुभम सिंह निवासी नौबस्ता थाना माल लखनऊ की टाटा अल्ट्रा कार जिसका नंबर यूपी 32 एल एस 8202 है। उसे तीन व्यक्तियों ने ऑनलाइन 2 दिन के लिए लखनऊ से गोंडा के लिए बुक कराया था रविवार की रात लगभग 8 बजे अज्ञात तीनों लोग कार में सवार होकर गोंडा की ओर निकले लेकिन कार जब जरवल रोड पहुंची तो कार पर सवार लोगों ने उस गाड़ी को बहराइच की ओर जबरदस्ती मुडवा दिया। कार जब कैसरगंज थाना क्षेत्र के बढौली के निकट स्थित एफसीआई गोदाम के पास पहुंची तो कार पर सवार लुटेरो ने कार को जबरदस्ती रोक लिया तथा ड्राइवर के सिर पर डंडे वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। कार पर सवार तीनो लुटेरे ने उसकी गाड़ी व मोबाइल छीन लिया तथा कार सहित फरार हो गए। चालक शुभम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर संजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे उन्होंने चालक को सीएचसी में भर्ती कराया तथा उसका मेडिकल कराया। उन्होंने वाहन की सघन तलाशी शुरू कराई।एसएचओ संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि चालक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है तथा घटना की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।














