
जनसत्ता दल(लोकतांत्रिक)के कार्यालय का राजा रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के बड़े भाई गोपाल भइया एमएलसी ने किया उद्धघाटन
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। मैं आरक्षण का विरोधी नही हूँ हा मैं यह चाहता हूँ कि इसका लाभ केवल आईएएस या पीसीएस के घरों तक ही सीमित न रहे।उक्त बाते जरवल बहराइच के हाइवे पर यादव काम्प्लेक्स मे जनसत्ता दल(लोकतांत्रिक) के कार्यालय का उद्धघाटन करने के बाद कुन्डा के राजा रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के बड़े भाई अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल भइया ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था नियंत्रण मे नही है इसी लिए आप सब की जनसत्ता दल(लोकतांत्रिक)पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा की सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी सरकार बनने पर हर जाति धर्म का सम्मान भी होगा।उन्होंने कहा कि जैसे साँप झाड़ने वाले गुरु अपने शिष्य से गुरु दक्षिणा मे वचन लेता है कि यदि किसी को साँप ने डस लिया है तो तुम्हें उसका उपचार करना है इसी तरह मेरी पार्टी की सदस्यता से पहले यह वचन देना होता है कि यदि कोई परेशान हो या उसे कोई नाजायज परेशान कर रहा है तो उसकी मदद जरूर करो फिर उसकी सदस्यता होती है।ईस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ के एन ओझा ने कहा राजा भइया हमेशा नई नई चुनौतियो से लड़ने मे माहिर हैं उनकी बदौलत ही पूर्व मे सपा मुलायम सिंह व भाजपा की सरकार बनी थी जब वह जेल मे थे लेकिन जब दोनों ने बसपा से हाथ मिलाया तो साथ छोड़ना पड़ा उन्होंने कहा कि आज किसान सड़को पर आंदोलित है जिसकी वजह सरकार व किसान दोनों कुछ न कुछ गलत भी है।उक्त कार्यक्रम मे पार्टी के डॉ बृजेश सिंह प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष देवानंद सिंह,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हजरतदीन अंसारी,उपाध्यक्ष मो.अहमद,शैलेन्द्र सिंह, देवी पाटन मण्डल के बहराइच,गोण्डा, श्रावस्ती,बलराम पुर,के अलावा लखनऊ,प्रतापगढ़,अयोध्या, आदि के तमाम नेता मौजूद रहे।जिन्होंने राजा भैया जिंदाबाद के नारे भी लगाए।










