डीएम, एसपी एवं सीड़ीओ ने 10वीं व 12वीं की टॉप-10 छात्राआंे को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र दिये


मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जनपद की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की टॉप-10 छात्राआंे को विकास भवन के सभागार में नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये कहा कि बालिकाएं मेहनत से शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन में आगे बढ़े, ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे परिवार को शर्मिंदगी उठानी पड़े बल्कि ऐसा कार्य करें, जिससे परिवार के साथ-साथ समाज, जनपद का नाम रोशन हो।


       जिलाधिकारी ने कहा कि छात्राएं बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी करें, एन.सी.ई.आर.टी. की किताबें अवश्य पढ़ें, जनपद के राजकीय पुस्तकालय में बड़ी मात्रा में उपयोगी साहित्य, एनसीईआरटी, अन्य प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की पुस्तके उपलब्ध है, जनपद के छात्र-छात्राएं जिला राजकीय पुस्तकालय जाकर उन पुस्तकों को पढ़ें और उनका लाभ पाएं। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं का आव्हान करते हुए कहा कि इसी मेहनत, लगन से आगे भी पढ़ें और अपने उज्जवल भविष्य की नींव अभी से तैयार करें यदि किसी छात्रा को कोई आर्थिक परेशानी हो, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न हो तो जनता दर्शन के दौरान संपर्क कर संज्ञान में लाएं, जिला प्रशासन आर्थिक रूप से कमजोर होनहार छात्र-छात्राओं की आर्थिक मदद कराएगा, किसी भी होनहार छात्र-छात्रा की पढ़ाई में उसकी आर्थिक स्थिति आढ़े नहीं आने दी जाएगी।


       उन्होने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली प्रिया सिंह को 20 हजार रू. का पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया वहीं टाॅप-10 में शामिल वैष्णवी पांडेय, प्रियांशी, अंजलि तिवारी, आकांक्षा यादव, निहारिका कुमारी, नेमा राजपूत, शालिनी, प्रीति, मीता, रीतिका सिंह को 5 हजार रू. का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हाई स्कूल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली नम्रता सिंह, अनिष्का शर्मा, शिवानी सिंह, श्वेता शाक्य, राखी सक्सेना, प्रियांशी राजपूत, कनीज फातिमा, जीतू यादव, मंतशा, कीर्ति पांडेय, अनुष्का, विभूति नारायनी, निकेता को 5 हजार रू. का पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
           इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन, मंजूषा चैहान, मनोरमा सिंह आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...