
कैसरगंज मे सपा की ओर से टैक्टर रैली निकाल कर एसडीएम को ज्ञापन सौपते पूर्व विधायक रामतेज यादव व मौजूद कार्यकर्ता गण
फैज़ान
कैसरगंज/बहराइच l पूर्व विधायक रामतेज यादव के नेतृत्व में मंगलवार को कैसरगंज बाजार से लेकर कैसरगंज तहसील तक ट्रैक्टर रैली निकाली गयी। पूर्व विधायक श्री यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हम लोग किसान हैं। किसानों के लिए बराबर लड़ते रहेंगे जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक जाएंगे क्योंकि किसान अन्यदाता है। अगर किसान नहीं रहेगा हम सबको अनाज कहां से मिलेगा। भाजपा सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ साजिश करके जो यह तीन काले कानून बनाए गए हैं इन्हें सरकार वापस ले तभी किसानों का भला होगा। उन्होने कहा कि सरकार ने हमारे बहुत से कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोक लिया है।
सरकार समाजवादियों से डरती है पुलिस को आगे कर देती है लेकिन हमारे कार्यकर्ता नेता पुलिस और सरकार से डरने वाले नहीं हैं हम लोग संघर्ष करते रहेंगे। सम्बोधन के तत्पश्चात राजपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कैसरगंज को सौपा किया गया।इस मौके परकार्यक्रम में प् ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव, लड्डन, मनीष यादव, बृजेश शर्मा, अवनीश सिंह, मनोज यादव एडवोकेट , फरीद अहमद लाल विक्रम, मौलाना शकील नदवी ,विकास चौधरी, राकेश राव, हरनाम सिंह, नवमी लाल यादव, अरुण यादव, अखिलेश, उमाशंकर मिश्रा, रोहित शुक्ला, बबलू ऐनी, बबलू यादव,,सैय्यद अदनान, सैयद सैफ मक्की शेख,नागेंद्र यादव,आदि बहुत सारे नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।










