ब्लाक प्रमुख ने किया कपडे़ व काँस्मेटिक दुकान का उद्घाटन


प्रयागराज। जिला गंगापार प्रयागराज के सोरांव विधानसभा के गोहरी में भाजपा गंगापार यशस्वी जिला अध्यक्ष  अश्वनी द्विवेदी व सोरांव ब्लाक के यशस्वी ब्लाक प्रमुख आलोक पांडेय जी व भाजपा मंडल मऊआइमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आलोक भूषण त्रिपाठी मौर्या मार्केट में गिरीश मौर्य जी के कपड़े व कॉस्मेटिक दुकान का उद्घाटन किए। साथ में पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुरेश मौर्या,मनोज निषाद,दुर्वासा धाम मंडल अध्यक्ष आत्माधर दुबे,युवा समाजसेवी आर्यन मिश्रा व अन्य कार्यकर्ता सम्मानित पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...