
कौशाम्बी
प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार बृहस्पतिवार को विकास खण्ड कड़ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमासिन में चौपाल लगाकर विकास कार्यो की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, नाली, खडंजा, हैण्डपम्प रिबोर, शौचालय योजना, वृद्धा, विधवा, विकलांक पेन्शन योजना, राशन कार्ड एवं वरासत योजना सहित शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं को पढ़कर ग्रामीणों को सुनाया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्हेाने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले।उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न होने पाये वहीं दूसरी तरफ कोई भी अपात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं का गलत ढंग से लाभ न लेने पाये। उन्हेाने कहा कि सभी सरकारी योजनायें निःशुल्क है, उसके लिए किसी को भी एक भी पैसा न दें। यदि कोई भी व्यक्ति योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पैसे की मांग करता है तो उसकी शिकायत अवश्य करें।
चौपाल में नोडल अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन भी किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को देशी घी, मिल्क पाउडर एवं चने की दाल का वितरण किया। उन्होंने 06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों को पोषाहार के रूप में देशी घी एवं मिल्क पाउडर का भी वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप निदेशक कृषि, पशु चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे










