
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय ब्लॉक गेट डीएम कैंप कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर औरैया इटावा मार्ग पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे बालाजी स्वीट हाउस में मौजूद दुकान व मालिक एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वही पास पड़ोस के लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई। जिससे लोग अपनी दुकानें बंद करने लगे। हमलावर फायरिंग करने के बाद मौके से भाग गये। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया। कई राउंड फायरिंग के चलते गनीमत यह रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ। इस फायरिंग में दुकान के दो काउंटर के अलावा शटर में भी गोली लगने के साथ ही दीवार में भी गोली लगी. घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे, और उन्होंने भी घटना का जायजा लिया। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई है।
इटावा रोड पर ब्लाक गेट के पास स्थित बालाजी स्वीट हाउस के सामने अचानक चार बाइकें आकर रुकी। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, बाइक सवार युवकों ने दुकान पर सीधे फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपितों ने लगभग सात-आठ राउंड गोलियां चलाईं। जिसमें से एक गोली काउंटर पर लगते ही उसके शीशे चकनाचूर हो गए। एक गोली काउंटर पर रखे तराजू पर लगी, एक बिजली मीटर के अलावा एक शटर में जा घुसी। गनीमत यह रही कि दुकान में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं थी। मौजूद कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। जब तक कोई पुलिस को सूचना देता तब तक बाइक सवार बदमाश हवा में असलहा लहराते भाग गये। सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय व सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।
बाद में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। गोलीकांड की घटना को लेकर व्यापारी नेताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। व्यापारी नेताओं में बृजेंद्र गुप्ता, सुधीर पुरवार, अनुराग अग्रवाल के अलावा सपा नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता आदि ने व्यापारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर सरेआम हुई घटना पर आक्रोश जताया। बाद में विपिन पुरवार पुत्र शिव कुमार पुरवार निवासी सत्तेश्वर ने कोतवाली में सोनू पांडेय पुत्र मुन्ना पांडेय , आशु अवस्थी, बॉबी चौधरी, सोनू अवस्थी, उज्ज्वल दुबे व पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सभी नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, रंगदारी वसूलने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल ने बताया कि आरोपितों की तलाश में पुलिस की दो टीमें दबिश दे रहीं हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उधर पुलिस ने पूंछतांछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच कोतवाली में पहुंचे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसमें पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों को त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।










